मथुरा। अखिलभारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ ने यमुना प्रदूषण व वर्तमान में यमुना की भयावह स्थिति के समाधान की मांग के संदर्भ में महासंघ के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों व यमुना भक्तों के साथ जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महासंघ के पदाधिकारियों ने उनसे साथ में यमुना की स्थित जानने के लिये नौका से भ्रमण की मांग की, एवम कार्यवाही सुनिश्चित करने की कहा।आग्रह पर जिलाधिकारी ने इस हफ्ते में भ्रमण का आश्वासन दिया। महासंघ ने लिखित पत्र/ ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 15 दिन में कार्यवाही शुरू नहीं हुयी तो अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों महासंघ , तीर्थ पुरोहित व यमुना भक्त आंदोलन को बाध्य होंगे। विदित हो कि विगत दिवस तीर्थ पुरोहितों व यमुना भक्तों की एक बैठक विश्राम घाट स्थित एक गेस्ट हाउस पर आंदोलन की रूपरेखा के लिए आहूत की गयी थी।
ज्ञापन देने वालों में ब्रजप्रांत अध्यक्ष लालजीभाई शास्त्री, ब्रज प्रांत महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज, ब्रजप्रांत कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, ब्रजमण्डल उपाध्यक्ष कपिलानंद चतुर्वेदी, ब्रज मण्डल महामंत्री पं. यज्ञ दत्त शास्त्री, अजय चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा , अखिल भारत हिन्दू महासभा के व्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी, यमुना भक्त दिनेश चतुर्वेदी,
अनूप चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता एडवोकेट और गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट आदि उपस्थिति थे।