मथुरा। शहर एवं देहात क्षेत्रों में बकाए पर बिजली कनेक्शन कटवाए गए। उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत ने एसडीओ जयगुरुदेव रिषभ शर्मा के साथ अंलकार फीडर के अवधपुरी क्षेत्र में निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं से बातचीत कर कनेक्शन भी देखे गए। पांच से नौ किलोवाट के कनेक्शन धारकों से कहा कि वह समय पर बिल जमा करें। एसई देहात प्रभाकर पांडेय ने भ्रमण के दौरान बलदेव क्षेत्र में बकाए पर कटवाए जा रहे कनेक्शनों की प्रगति टीमों से जानी। मांट क्षेत्र में भी कनेक्शन कटवाए गए। शहरी बिजली एक्सईएन तृतीय अनिल कुमार पाल द्वारा बकाया वसूली को लेकर गोविन्दपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। एसडीओ गोविन्दपुर पंकज के निर्देशन में टीम ने मीटर रीडिंग भी चेक कीं। इधर कोसी टाउन में एसडीओ सर्वज्ञ श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम ने बकाए पर कटवाए गए कनेक्शनों को चेक किया। बिजलीघर से बकाएदारों को कॉल भी कराई गईं। चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन के अलावा शहरी एसई सुरेश चन्द रावत द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है।