मथुरा। शहरी अधीक्षण अभियंता सुरेश चन्द्र रावत ने छटीकरा बिजलीघर का निरीक्षण कर सुधार कार्य देखा। कार्यालय पर अधीनस्थों के साथ बैठक की और प्रगति रिपोर्ट देखी। इंजीनियरों से कार्य के बारे में पूछताछ की। निर्देशित किया कि बिजली चोरी रोकते हुए राजस्व वसूली बढ़ाएं। बकाएदारोंके कनेक्शन कटवाएं। उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग आधारित बिल मिलने चाहिए। बिजली आपूर्ति मेनटेन रखें। उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण जल्द करें। इस मौके पर क्षेत्रीय इंजीनियर एवं कर्मचारी मौजूद थे। वहीं एसई देहात प्रभाकर पांडेय ने औरंगाबाद,फरह आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर टीमों को चेक किया। सुधार कार्यों की प्रगति जानी।