मथुरा । नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशों के अनुपालन में शिवकुमार गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम के गृहकर/जलकर/सीवरकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को प्रवर्तन दल की टीम व कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं कर विभाग के कर्मचारियों के साथ नयति हाॅस्पीटल को सीज किये जाने की कार्यवाही की गयी। नयति हाॅस्पीटल पर कर के मद में लगभग रू0 60 लाख का बकाया चल रहा है जिसके भुगतान हेतु नगर निगम द्वारा कई बार मांग नोटिस एवं बिल प्रेषित किये गये किन्तु भवन स्वामी द्वारा प्रेषित किये गये मांग नोटिस एवं बिल का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही बकाया धनराशि का भुगतान किया गया। ऐसी स्थिति में नयति हाॅस्पीटल द्वारा कर के मद में बकाया भुगतान न किये जाने के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा नयति हाॅस्पीटल को सीज कर दिया गया।