मथुरा। बुधवार को बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह एवं सेक्रेटरी गोपाल गौतम आई एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मथुरा से अधिवक्ताओं के फोर व्हीलर अधिवक्ताओं के वाहनों को टोल फ्री ko tol free करने को लेकर मुलाकात की जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं और अध्यक्ष और सचिव एसोसिएशन मथुरा को गंभीरता पूर्वक सुना और बार एसोसिएशन मथुरा को aswasth किया गया जल्द होगा टोल फ्री। जिन अधिवक्ता भाई बहनों पर फोर व्हीलर हैं वह अपने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की फोटो स्टेट एवं आधार कार्ड की फोटो स्टेट की कॉपी बार एसोसिएशन मथुरा के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।