मथुरा। शहर एवं देहात क्षेत्र में टीमों ने करीब 19 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता के निर्देश पर कैंट के मछली फाटक खटीक मोहल्ला क्षेत्र में तड़के बिजली विभाग ने छापा मारा। टीम को पांच लोग बिजली चोरी करते मिले। एसडीओ कैंट अजय कुमार,जेई पोपेन्दर ने टीम सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। मौजूद लोगों से अपील की कि कनेक्शन से ही बिजली का उपयोग करें। बिजली चोरी न करें। प्रतिदिन बिजली चेकिंग अभियान चलेगा। लक्ष्मीनगर के सोनई टप्पा एवं नगला हरप्रसाद में टीम ने तड़के चेकिंग करते हुए 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। मांट के जहांगीरपुर बेगमपुर में तड़के कार्रवाई में चार लोग बिजली चोरी करते मिले। कार्रवाई से चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन एवं एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत को अवगत कराया गया है।