मथुरा। उप्र बैंक इम्पलाइज यूनियन की की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आगरा में हुई,जिसमें बैंकिंग सेवा,खाताधारकों को अच्छी सेवा,द्विपक्षीय वेतन समझौता आदि पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में मथुरा से यूनियन के जिला मंत्री जगमोहन शर्मा, पूर्व सिंडीकेट बैंक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामनजी चतुर्वेदी आदि ने भाग लिया। जिला मंत्री जगमोहन शर्मा ने कहा कि यूनियन को संगठित एवं मजबूत करने को युवा एवं महिलाओं को आगे लाना होगा बैंकिंग सेवा बेहतर बनाने के लिए सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी प्रयास करें कि खाताधारकों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध हों,जिससे बैंक का कारोबार बढ़े। कर्मचारियों को भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध हों। किसी भी कर्मचारी का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं होगा।