रामलला से अपनी तरह योगीराज भगवान श्री कृष्ण के मूल गर्भ ग्रह पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु की प्रार्थना
अयोध्या । अयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य एवं नूतन मंदिर में पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात अब देशभर से राम भक्तों का अयोध्या पहुंचना प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में मथुरा महानगर के 60 राम भक्तों सहित संपूर्ण जिले के लगभग 200 राम भक्तों ने अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला के दर्शन किए। जानकारी देते हुए श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की योजना अनुसार माघ कृष्ण प्रतिपदा शुक्रवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की दोपहर 11:00 बजे मथुरा के राम भक्त योगीराज भगवान श्री कृष्ण को प्रणाम कर चार बसों में सवार होकर रात्रि 11:00 बजे अयोध्या स्थित तीर्थ पुरम क्षेत्र पहुंचे और वहीं प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम किया।
माघ कृष्ण द्वितीया 27 जनवरी को प्रातकाल 5:00 बजे ही मां सरयू के जल से स्नान कर मथुरा के राम भक्तों ने लता मंगेशकर वीणा चौक, कारसेवक पुरम, हनुमानगढ़ी,जानकी महल, दशरथ महल, दिगंबर अखाड़ा, आदि स्थानों का दर्शन करते हुए भव्य दिव्य एवं अलौकिक श्री राम लला प्रभु के दर्शन किए। श्री राम लला मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता का वर्णन करते हुए महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया की संपूर्ण अयोध्या नगरी में रामलला की धूम है। मंदिर की विशालता एवं बनावट शैली हर राम भक्त को मंत्र मुक्त कर देती है। सुरक्षा कर्मियों से लेकर आम नागरिक तक हर कोई रामलला के प्रति सेवा भाव से कार्य में लगा हुआ है। स्थान स्थान पर लगे हुए निशुल्क चाय, जलपान एवं भोजन प्रसादी के भंडारे देशभर से अयोध्या पहुंच रहे राम भक्तों के उत्साह को लवरेज कर देते हैं। मथुरा से गए राम भक्तों ने श्री राम लला का दर्शन करते हुए प्रभु से संपूर्ण विश्व में सुख शांति, भारत की प्रतिष्ठा सहित मथुरा में योगीराज भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि पर मूल गर्भ ग्रह में भव्य मंदिर निर्माण की कामना की। 27 जनवरी शिवरात्रि को अयोध्या जी से चलकर मथुरा के राम भक्त माघ कृष्ण तृतीया बीबी 28 जनवरी रविवार को मथुरा वापस आए। मथुरा से अयोध्या गए राम भक्तों में प्रांत कार्यवाह राजकुमार सिंह एडवोकेट, दीनदयाल धाम निदेशक सोनपाल, विभाग प्रचारक अरुण, संजय, शिव कुमार,चंद्रशेखर, रवि कुमार, अरुण दीक्षित, राकेश, कैलाश, श्री ओम सहित लगभग 200 राम भक्तो ने श्री रामलला के दर्शन किए।