मथुरा। बृज यातायात समिति और रूरल इंडिया डबलपमेंट फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन लाइफ केयर ब्लड बैंक में किया गया। इसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया। लाइफ केयर ब्लड बैंक के डायरेक्टर बृजेश शर्मा ने कहा है कि रक्तदान से कभी कोई कमजोरी नहीं आती है। डा. अभिषेक कुमार ने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र में अगर हीमोग्लोबिन 12 से ऊपर है तो प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। अभिषेक सैनी और उनकी पत्नी सुंदरी सैनी ने पहली बार ब्लड डोनेशन किया। समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी समिति हर छह माह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। सभी रक्तवीरों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर चंद्रमोहन,राहुल चौधरी ,प्रवीण शर्मा ,मनोज ,दुर्गपाल ,सुंदरी सेनी अभिषेक, दीपक ,दिनेश मौर्या,, सोमनाथ ठाकुरजीशर्मा ,विमल सारस्वत ,गोपाल राजू चौधरी ,नीरज ,भुवनेश ,हेमंत, पवन पांडे ,विवेक ,सोनू ख़ान ,बनवारी ,चंद्रशेखर ,अभय चौधरी ,पंकज कुमार ,चेतन, मोहन ,अख़िल चौंधरी बीजेपी ,कैलाश ,पंकज ,आशीष शर्मा आदि लोगों ने रक्तदान किया।