फरह में जगह जगह बांटा अन्न्कूट, बनाई गोबर की झांकी

देश बृज दर्शन

भरतलाल गोयल, NEWS4LIVE

फरह। दीपावली के बाद घर घर गोवर्धन पूजा की गई। घर घर गोबर के गोबर्धंन बाबा की झांकी बनाई गई। विधि विधान से पूजा की गई। चारों तरफ गोबर्धंन महाराज के नारे गूंजते रहे।
दिन में महिलाएं गोवर्धंन महाराज की झांकी बनाने के लिए गाय और भेंस का गोबर संगृहीत करती रहीं। कई जगह सामुहिक रूप से गोबर्धंन की बडी झांकी बनाई गई । क्यूँ कि गांवों में कई जगह आज भी सामुहिकरूप से पूजा करने का चलन है। यह गांवों की सौंधी माटी की एकता को भी प्रदर्शित करता है। इस मौके पर फरह और आसपास अन्न्कूट तैयार किया गया और उसका प्रसाद वितरित किया गया। हर राह चलते व्यक्ति को अन्न्कूट का प्रसाद दिया गया। फरह बाजार में दो तीन जगह सब्जी पूडी का प्रसाद बांटा गया तो दौलतपुर में दो जगह ग्रामीण इस पुण्य कार्य में लगे थे। नगला चन्द्रभान मे चौराहा पर अमित पचौरी,सोनू पाठक, बच्चूसिंह,धर्मेंद्र दीक्षित,विनय,अमित आदि के सौजन्य से देर शाम तक अन्न्कूट का प्रसाद बांटा गया।

Spread the love