मथुरा। कैंट बिजलीघर परिसर में सोमवार को बिजली विभाग मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर कार्यालय का उद्घाटन पूजा अर्चना के बीच हुआ। कार्यालय खुलने से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान के अलावा अन्य विभागीय कार्यों में तेजी आएगी।
गत वर्ष शासन ने मथुरा को जोन बनाते हुए यहां चीफ इंजीनियर की तैनाती की। इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी को यहां की जिम्मेदारी सौंपी। चार्ज लेने के बाद से कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई।
कैंट बिजलीघर परिसर में सोमवार को पूजा अर्चना के बीच नवागत चीफ इंजीनियर त्रिपाठी ने फीता काटकर अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। सभी ने नये कार्यालय खुलने की बधाई दी। चीफ इंजीनियर का कार्यालय खुलने से उपभोक्ताओं को कार्य के लिए आगरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कार्य की गति बढ़ेगी और समय बचेगा।
इस मौके पर एसई प्रभाकर पांडेय, एसई राजीव कुमार, एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा, एक्सईएन विपिन कुमार, एक्सईएन अनिल कुमार, एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन, एक्सईएन वीरेन्द्र सिंह, एसएन अरोड़ा, राजीव तिवारी, मोहन बाबू आर्य आदि मौजूद रहे।