हटाए गए कोसी बिजली एक्सईएन, झांसी के यादवेन्दु को मिली जिम्मेदारी, एमडी ने जारी किए आदेश

टॉप न्यूज़

आगरा, झांसी, मथुरा। बिजली विभाग के एक्सईएन कोसी एनपी सिंह को हटाते हुए यहां की जिम्मेदारी झांसी नगर क्षेत्र में तैनात एक्सईएन दिनेश यादवेन्दु को सौंपी गई है। दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस ने स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं। कोसी एक्सईएन को दक्षिणांचल मुख्यालय पर अटैच किया गया है। अचानक जारी हुए स्थानान्तरण आदेश से अन्य इंजीनियरों में भी खलबली मची हुई है। चर्चा है कि ओटीएस की प्रगति ठीक न होने पर हटाया गया है। कुछ का कहना है कि कोसी कोटवन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा हाल ही बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन देकर आरोप लगाया था कि उद्योगपतियों को बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं मिल पा रही है। आए दिन लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं। समस्या का समाधान न होने पर यह कार्रवाई की गई।

Spread the love