मथुरा। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर कृष्णा जन कल्याण शिक्षण संस्थान गोपाल नगर में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा कविता पाठ किया गया।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि राधा रमन गोयल द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर किया गया। विशिष्ट अतिथि स्वामी विचारानन्द महाराज, बांके लाल यादव , श्याम यादव एवं संस्थान सचिव कृष्ण बिहारी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रकाश डाला गया। डिप्लोमा के छात्र / छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक भी प्रस्तुत किए गए। अतिथियों द्वारा बच्चों को निर्धारित राशि देकर सम्मानित किया। संस्थान की पाठ्यक्रम समन्वयक विद्यावती द्वारा गर्म स्वेटर एवं संस्थान सचिव कृष्ण बिहारी द्वारा गर्म ट्रैक शूट वितरित किए गए। संस्थान कृष्णा दिव्यांग सेवा आश्रम की प्राधानाचार्या ममता यादव द्वारा बच्चों को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय मैडल व सभी को मिष्ठान वितरित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापक- अध्यापिका एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I