मथुरा। सद्भावना ब्लड बैंक के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों के परिवारों को बुलाकर उनका सम्मान किया गया। स्मृति चिंह भेंट किए। परिवार के सदस्यों ने केक काटा और खुशी जाहिर की। मेडिकल ऑफीसर डाक्टर प्रदीप पाराशर ने सभी का स्वागत किया और ब्लड बैंक के बारे में जानकारी दी। संचालक संजीव सारस्वत ने बताया कि ब्लड बैंक लगातार जरूरत मंदों की सेवा लंबे समय से कर रहा है। कोरोना एवं डेंगू में मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित सभी का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर बैंक की संचालक हेमा, तरून, मोहित, नीरज, राजू, राहुल नितिन, सुशील, यतेन्द्र, स्वीटी, रानी, अंजू, अनीता, गरिमा, मंजू, पिंकी, भावना आदि मौजूद रहे।