मथुरा । भगवान कृष्ण की भक्ति और प्रेम के लिए विश्व विख्यात मीरा बाई के 525 वें जन्मोत्सव को भारत सरकार एक उत्सव के रूप में मना रही है ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 23 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के मथुरा में मीरा बाई की स्मृति में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक खास 525 रुपये का स्मारक सिकका भी जारी करेंगे ।
सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशाश्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार यह संसार का पहला 525 रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का होगा ।
इस खास 525 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जो कि 50 प्रतिशत चाँदी 40 प्रतिशत तांबा 5 प्रतिशत तांबा व 5 प्रतिशत जस्ते के मिश्रण से बना होगा । इस सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे मूल्यवर्ग ₹525 लिखा होगा व दूसरी तरफ मीराबाई का चित्र होगा इस चित्र के ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में “संत मीरा बाई की 525वीं जयंती” लिखा होगा तथा मीरा बाई चित्र के दाएं और बाएं 1498 और 2023 लिखा होगा ।