चौमुहां सीएससी ने जिले का बढ़ाया मान, दिलाया कायाकल्प अवार्ड

टॉप न्यूज़

मथुरा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जनपद के चौमुहां इकाई ने प्रदेश के कायाकल्प अवार्ड में 77.4 अंक के साथ जिले में प्रथम व प्रदेश में 22 वां स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर सीएमओ डॉक्टर संजीव यादव ने पूरी टीम की सराहना की। सीएमओ ने बताया कि 70% अंक पाने वाले स्वास्थ्य इकाई को अवार्ड के लिए चुना जाता है चोमुहा 77 . 4 अंक प्राप्त किया जो गौरव का विषय है ।

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पूरे स्टाफ को दिया। सीएससी प्रभारी का कहना है कि प्रशिक्षित स्टाफ हर वक्त सेवा के लिए मौजूद है। स्टाफ आगे भी निरंतर कर्मठता से कार्य करता रहेगा और प्रयास किये जायेंगे किप्रदेश स्तर पर चिकित्सा इकाई को नंबर 1 पर लाया जाएगा।

कार्यक्रम में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉ प्रदीप जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अफसर डॉ मुनीश पौरुष, मंडलीय क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर डॉक्टर विकास त्यागी ,जिला क्वालिटी अस्सुरांस मैनेजर डॉक्टर अजीता जोशी, डॉक्टर दरवेश संत , डॉक्टर शैलेंद्र तोमर, डॉक्टर सुगम गुप्ता, डॉक्टर विक्रम, डॉक्टर अतुल मिश्रा, जिले के समस्त चिकित्सा अधीक्षक तथा चौमुहां के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the love