-उप्र उद्योग व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर घटना पर जताया रोष
मथुरा। हाइवे स्थित गुरुकृपा विलास में मुकुट पोशाक व्यवसायी कृष्णमुरारी के यहां हुई घटना को लेकर मथुरा के व्यापारी और सामान्यजन में भय का माहौल बन गया है बैठक में घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप दाल वालों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन से व्यापारियों को उचित सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। जिला महामंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी ने प्रशासन से इन घटना का शीघ्र खुलासा व घटना में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में घटना में मृत आत्मा को शांति व परिजनों को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में दिनेश पांडे, संजय अग्रवाल, कृष्णगोपाल सिंघल, संजय शोरा, अतुल अग्रवाल, अजय वर्मा, राजीव गर्ग, दिलीप अग्रवाल, संजीव पाठक, नरेंद्र गर्ग, सोनल अग्रवाल, योगेश आवा, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।