यात्रा प्रेमी संगठन का राष्ट्रीय स्तर का मिलन समारोह आयोजित

देश

मथुरा। विभिन्न स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मथुरा में देश भर के यात्रा प्रेमी लोग एकत्र हुए और अपने अनुभवों को साझा किया। डैम्पियर नगर स्थित एक होटल में आयोजित यात्रा प्रेमी मिलन समारोह में संगठन के सदस्यों ने पर्यटन को लेकर अपने अपने सुझावों का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
वक्ताओं ने विभिन्न स्थलों की यात्रा, पहुंच मार्ग, ठहराव और किराए आदि की जानकारी दी। संगठन के सदस्यों ने विभिन्न स्थलों की कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में ब्रज के पारंपरिक मयूर नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में ओशो संजू, विधु गौमत, संजय रॉबिन, सुमित सैनी, राहुल गणेशिया, मीनाक्षी सिंह, प्रिया शर्मा, अभय शर्मा, विष्णु प्रिया पारिजात और राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love