मथुरा।श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में दशहरा मेला व रावण वध की तैयारियाॅं पूर्ण हो चुकी हैं । सभा के सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस बार दशहरा मेला अत्यन्त आकर्शक होगा । रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध के मंचन के लिये 9 फुट ऊँची, 80 फुट लम्बा व 20 फुट चैड़ा मंच तैयार किया गया है रावण का पुतला 71 फुट ऊँचा एवं अहिरावण का पुतला 65 फुट ऊँचा बनाया गया है । रावण का पुतला हॅसते हुए अट्टहास करेगा ।
प्रधानमंत्री मूल चन्द गर्ग ने बताया शिवाकाशी, भरतपुर व दिल्ली के आतिषबाजों द्वारा आकर्शक आतिषवाजी का प्रदर्षन होगा । साथ ही इलैक्ट्रोनिक डिजिटल आतिषबाजी का प्रदर्षन विषेश आकर्शण का केन्द्र होगा । रामलीला मैदान में चारों ओर भव्य सजावट तथा दर्षकों के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ।
दषहरा मेलामंत्री अजय कान्त गर्ग के अनुसार रामलीला मैदान में कार्यालय मंत्री संजय बिजली, अनूप टैण्ट वालों, पं0 षषांक पाठक की देखरेख में मैदान की समस्त व्यवस्था की जा रही है ।
रामलीला सभा के समस्त पदाधिकारियों ने दषहरा मेला में पधारने की जनमानस से अपील की है