मथुरा। वृंदावन में बाइक सवार चेनस्नेचर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन बाइकर्स गैंग कोई न कोई वारदात करता है। वृंदावन के हर इलाके में बाइकर्स गैंग को देखा जा सकता है। धर्मनगरी के लोगों में अराजक तत्वों के प्रति भय व्याप्त है।
ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को टीवी सेनोटोरियम और अट्टाला चुंगी के बीच बाइक सवार बदमाशों ने वृंदावन की महिला के गले से सोने का चेन छीनने का प्रयास किया। जिसमें महिला की बहादुरी से घबराकर अपराधी चेन छोड़ कर फरार हो गया। महिला मंजू शुक्ला ने बताया कि वह मंदिर से पूजा के लिए जा रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उसके गले से सोने का चेन छीनने का प्रयास किया और गले से चेन तोड़ ली। परंतु मंजू शुक्ला सतर्क थीं, उन्होंने फुर्ती के साथ बदमाश के हाथ से चेन वापस खींच ली। बदमाशों की खींचतान से महिला के गले पर खरोंच के निशान भी पड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटना लगातार हो रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।