मथुरा, आगरा। मथुरा में एसडीओ रहे एवं आगरा में तैनात एसई स्टोर राकेश वाष्र्णेय को कानपुर विद्युत आपूर्ति कारपोरेशन केस्को में निदेशक वाणिज्य नियुक्त गया गया है। इसके आदेश जारी किए गए हैं। स्थानीय इंजीनियरों द्वारा उनको बधाई दी जा रही हैं। मंगलवार को आगरा में इंजीनियरों के अलावा राजीव सिंह एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बुके भेंट कर बधाई दी। इसके अलावा अन्य डायरेक्टर भी अलग-अलग कंपनियों में नियुक्त किए गए हैं।