पीएफएमएस: प्रधान और सचिवों को वितरित किये प्रमाणपत्र

देश

– जिले में पूर्ण हुई डिजिटल भुगतान की ट्रेनिंग

मथुरा। ब्लॉक स्तर पर प्रधानों और सचिवों की दो दिवसीय पीएफएमएस यानी डिजिटल भुगतान का प्रशिक्षण हालांकि शनिवार को समाप्त हो गया, किन्तु कुछेक ब्लॉक पर प्रमाणपत्र सोमवार को वितरित किये गये।
प्रमाणपत्र सचिवों और प्रधानों को दिये गये। इस मौके पर सचिवों और प्रधानों ने अपने अनुभव और विचार साझा किये। सचिवों ने ऑनलाइन भुगतान में आ रही दिक्कतें भी बताई। ऑनलाइन व्यय वाउचर बनाने के बारे मे सिखा। प्रधानों ने भी प्रशिक्षण में शिरकत तो की,किन्तु अधूरे मन के साथ। ज्यादातर प्रधानों का कहना था कि सरकार को ये ट्रेनिंग एक साल पहले करानी चाहिये थी। अब तो उनकी विदाई की बेला आ गई है। इस मौके पर एडीओ पंचायत ने अपने अपने ब्लॉक में प्रधानों को सीखने को प्रेरित किया। योजना के जिला समन्वयक भरत गोयल ने बताया कि जनपद में पीएफएमएस का दो दिवसीय प्रशिक्षण श्री ट्रियोन टेक्नोलॉजी अधिकृत त्रयसकी टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में कुशलता के साथ संपन्न हो गई है। उन्होने डीपीएम राहुल व जिलपंचायत राज अधिकारी डा पीतम का आभार प्रकट किया,,जिन्होने इस ट्रेनिंग की सकुशल मॉनिटरिंग की और पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Spread the love