मथुरा। महापौर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ प्रवास के दौरान मथुरा वृंदावन नगर निगम में विकास कार्य को गति देने के लिए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मुलाकात की।
उनको अवगत कराते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि मथुरा वृंदावन को मीठा पानी मिले इसके लिए 100 एम.एल.डी अतिरिक्त गंगाजल प्रदान करने इसके आधार पर आधुनिक टेक्नोलॉजी का डब्लू .टी. पी प्लांट उपलब्ध कराने की मांग की ।
मथुरा वृंदावन में काफी प्रमुख मंदिर स्थित हैं उनके पास साफ सफाई व्यवस्था में निरंतर सफाई कर्मी लगे रहते हैं इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रमुख सचिव से संविदा पर सफाईकर्मी की नियुक्ति करने, जलभराव के निस्तारण के लिए नए नाले निर्माण करने, पुराने नालों के पुननिर्माण एवम नालों की सघन सफाई के लिए अतिरिक्त फंड प्रदान करने की मांग की।
इसके बाद महापौर जी ने एडीजी यातायात बी डी पॉलसन से मुलाकात कर मथुरा वृंदावन में यातायात सुधार के लिए कहा।।