पिंटू उपाध्याय
कोसीकलां। गतरात्रि कोसी कलां बसस्टेंड के समीप लकड़ी के खोको में अचानक आग लग गई, जिसमें लगभग चार खोके जलकर राख हो गए।
इन खोकों से गरीब लोग जैसे तैसे अपना दो रोटी कमाते थे। रात्रि में लगी अचानक आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। पहले से कोरोना की मार झेल रहे गरीब मजदूर लोगों के लिए यह दोहरा एक्स्ट्रा है। लोगो ने बताया कि बेचारे अपने जैसे तैसे गुजारा कर बच्चो का लालन पालन कर रहे थे। खोके जलने से वेदप्रकाश निवासी कमला नगर, बृजमोहन निवासी कमला नगर धर्मेंद्र निवासी रामनगर और कन्हैया आदि लोगो का लगभग हजारों रु का नुकसान हो गया है।