हाथरस। हर वर्ष यातयात माह में लायंस क्लब, हाथरस अपनी पूरी कार्यशाला के साथ छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों के से संबंधित टिप्स देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाता आ रहा है। इस बार भी नवंबर माह यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है और हम बच्चों के समक्ष सड़क के नियमों को लेकर के उपस्थित हैं।
यह उद्गार पूर्व डिस्ट्रक्ट गवर्नर लायंस क्लब हाथरस अशोक कपूर ने खासकर छात्र-छात्राओं के समक्ष रखे। उन्होंने कहा के छात्र छात्राओं को सड़क के नियमों से अवगत होना चाहिए। क्योंकि आने वाले समय में यह अपने जूनियर्स को भी सड़क के नियमों को लेकर के महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री कपूर ने यातायात नियमों की सेमिनार के दौरान एक कार्यशाला को लेकर छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों से संबंधित कुछ फिल्में, फोटोस वह शार्ट वीडियो के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में यातायात एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। बिना इसके हम अपने जीवन के तमाम कार्यों को नहीं कर पाते। इसके लिए हमें यातायात नियमों से पूरी तरह दक्ष होना चाहिए। क्योंकि यातायात के नियमों का पालन करने से हमारे जीवन की सुरक्षा होती है। समय की बचत होती है। साथ ही हमारे माध्यम से अन्य लोगों में यह संदेश पहुंचता है कि जीवन में यातायात के नियम हमको हर हाल में फॉलो करने चाहिए। इस मौके पर श्री कपूर में तमाम टिप्स छात्र-छात्राओं को दिए और छात्राओं ने भी सड़क के नियमों का पालन करने का आश्वासन दीया। इस मौके पर यातायात पुलिस के अलावा शिक्षक स्टाफ अभिभावक व अन्य लोग भी मौजूद थे।