मथुरा। आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती सामान्य वर्ग की आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर सवर्ण आर्मी, उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि वर्तमान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इसमें सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए आयु सीमा 28 वर्ष की जानी चाहिए। जिससे सामान्य वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरियों में शामिल होने का मौका मिल सके। वर्तमान में देखा जाता है कि समय से भर्ती न निकलने के कारण सामान्य वर्ग के युवा बिना भर्ती देखे ओवरऐज हो जाते हैं। यह युवाओं के लिए चिंता का विषय बन गया है। कार्यकर्ताओं ने सामान्य वर्ग के युवाओं के हित में समस्या के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रप्रकाश, विष्णु सिंह राजपूत, सचिन राघव, विपिन चौहान, मदनमोहन शर्मा, अरविंद भारद्वाज, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र और गोपालप्रसाद आदि शामिल थे।