फरह। थाना अंतर्गत झंडीपुर रेलवे फाटक के समीप तड़के नींद के झौंके में ट्रेन की खिड़की से गिरकर युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सचूना दे दी।
मंगलवार सुबह जंगल की ओर गये ग्रामीणों को झंड़ीपुर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर युवक का शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की। इस दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त अरविंद पाल (19) निवासी गांव किशनपुर, थाना घोरियार,छतरपुर, मध्यप्रदेश के रूप में हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक फरह सुरेश चंद ने बताया कि यह ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठा था,तभी अचानक नींद की झपकी आने से इसकी मौत हो गयी। मृतक युवक बांदा से निजामुददीन दिल्ली जा रहा था। वहां यह चौकीदारी करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज पिरजनों को सूचना दे दी है। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।