औषधि निरीक्षक अनिल आंनद का मथुरा से बुलन्दशहर स्थानान्तरण

देश


मथुरा/बुलन्दशहर। शासन ने औषधि निरीक्षक एके आनंद का स्थानान्तरण बुलन्द शहर कर दिया है। स्थानान्तरण आदेश जारी होने के बाद अनिल कुमार आनंद ने डीएम से मुलाकात की। नियमानुसार आवश्यक सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उनको कार्य मुक्त कर दिया गया। मंगलवार को वह बुलन्दशहर के लिए रवाना हो गए। वहां उनके द्वारा चार्ज ग्रहण कर लिया गया है।

Spread the love