मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मथुरा आएंगे। वह शनिवार को जहां भाजपा की महासंपर्क अभियान की जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 6 वीं बोर्ड बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में साधु संतों के साथ स्वल्पाहार करेंगे। इसके बाद नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार का कार्यक्रम
04:20 बजे -सेठ बीएन पोद्धार कालेज स्थित हेलीपैड पर आगमन
04:30 बजे -सेठ बीएन पोद्धार कालेज स्थित सभास्थल पर आगमन
04:30 बजे से 5:30 बजे तक जनसभा
05:40 बजे वेटरनिरी गेस्टहाउस पर आगमन
05:55 बजे वेटरनिरी गेस्टहाउस से प्रस्थान
06:00 बजे उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय आगमन
06 से 7:30 बजे तक कार्यालय का उद्घाटन, 6 वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता ओर एडीजी जोन आगरा द्वारा प्रस्तुतिकरण होगा
07:40 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान आगमन
07:40 से 08 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन पूजन
08 से 08:15 बजे तक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण और अवलोकन
08:15 बजे वेटरिनरी कालेज आगमन
08:25 से 9:15 बजे तक वेटरिनरी कालेज में आरक्षित
9:15 से 10:15 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण
10:15 बजे वेटरिनरी कालेज में आगमन और रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री का रविवार का कार्यक्रम
07:15 बजे वेटरिनरी कालेज के हेलीपैड पर आगमन
07:30 बजे पवनहंस हेलीपैड वृंदावन पर आगमन
07:45 बजे श्रीबांकेबिहारी मंदिर आगमन
08:15 बजे तक दर्शन और पूजन
08:25 बजे टीएफसी पर आगमन
08:30 से 09:30 बजे तक संतजनों के साथ जलपान
09:45 बजे पवनहंस हेलीपैड से नोएडा के लिए प्रस्थान