डीएम के निर्देश पर 7 अवैध कालोनियां ध्वस्त, 35 करोड़ की कीमत वाली 15 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशों के क्रम में तहसील छाता तथा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा छाता गोवर्धन मार्ग पर स्थित अवैध कॉलोनियों को हटाया गया। टीम द्वारा 14.966 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत रुपए 34.93 करोड़ है।
उप जिलाधिकारी छाता श्वेता ने अवगत कराया है कि अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की गई है, जिसमे कैपिटल होम केयर रियल एस्टेट, एसडीएस इंफ्रा प्रमोटर्स, देव भूमि सोसाइटी, धनुका सोसाइटी, केशव धाम सोसाइटी तथा राधा कृष्ण विहार कॉलोनी शुभ लाभ ग्रुप द्वारा निर्माणधीन तथा अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। ये सभी कॉलोनी अवैध थी तथा इनके द्वारा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से कोई भी एप्रूवल नही लिया गया है। उक्त कॉलोनी छाता देहात, संखी, अलवई , सेमरी आदि स्थानों पर स्थित थी।
कार्यवाही के समय नायब तहसीलदार छाता विजय कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से अवर अभियंता सर्वेश कुमार तथा पुलिस मौजूद रही।

Spread the love