कैसे होती है बिजली चोरी
आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम ने रात्रि में कार्रवाई करते हुए बड़ी बिजली चोरी पकड़ी है। इससे क्षेत्रीय अधिकारी एवं इंजीनियरों के होश उड़े हुए हैं। बिजली चोरी का नया तरीका देख सभी भौचक्के रह गए। इसमें कैमिकल फैक्ट्री संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दक्षिणांचल एमडी प्रबंधक निदेशक अमित किशोर आईएएस को एक गोपनीय सूचना मिली। गोपनीय सूचना के आधार पर एमडी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। टीम में क्षेत्रीय अधिकारी एवं इंजीनियरों को शामिल नहीं किया गया। पुलिस एस्कॉर्ट के साथ बाह पुलिस थाने की फोर्स को लेकर दक्षिणांचल मुख्यालय के एक अधिकारी एवं विजिलेंस के सहायक अभियंता रेड्स जितेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि में कैमिकल फैक्ट्री पर छापा मारा। दो घंटे चली चेकिंग में कुछ मामला समझ नहीं आया बताया गया। बाद में कुछ संदेह हुआ तो उस पर जांच की। एचवी-2 संयोजन पर लगे पोल मीटर में 2 फेस आर व बी में करंट शून्य था। एक फेस में करंट आ रहा था। सर्वप्रथम संदेह हुआ कि कहीं उपभोक्ता द्वारा दो फेस एचटी से बाईपास तो नहीं कर लिए हैं। एचटी लाइन की पेट्रोलिंग की गई किंतु डायरेक्ट कोई फेस नहीं पाया गया। परिसर को खुलवाया गया व परिवर्तक पर एलटी धाराओं का मापन किया गया जो तीनों फेस मे धारा 100 एंपियर से अधिक थी। उपभोक्ता के प्रतिनिधि को साथ लेकर मैन मीटर पर पहुंचे तो वहां भी दो फेस में करंट शून्य था। पोल मीटर की वायरिंग में दो फेस के सोर्स वायर को मेल व फीमेल कांटेक्ट बनाकर बेईमानी से विद्युत का अवैध प्रयोग किया जा रहा था एवं दोनों कांटेक्ट को हटाकर करंट का को शून्य कर दिया गया था। जब मैन मीटर रूम में मीटर बॉक्स को चेक किया गया तो मीटर बॉक्स में लॉक , सीले टेंपर्ड मिलीं। आर, वाई, वी फेस वोल्टेज वायर में मेल और फीमेल कांटेक्ट बने हुए थे। मैन मीटर की टर्मिनल प्लेट पर लगी टीपी सील टेम्पर थीं एवं आर व वी फेस के सोर्स वायर को एंड साइड में पीवीसी टेप लगाकार स्क्रू से लूज कनेक्शन हैं। उपभोक्ता द्वारा बेईमानी पूर्वक साइड से पीवीसी टेप लगाकर दो फेस में करंट शून्य था। इस प्रकार उपभोक्ता द्वारा बेईमानी पूर्वक विद्युत ऊर्जा के मापन को दोनों मीटरिंग सिस्टम से छेड़छाड़ करके स्वीकृत भार 151 किलो वाट की विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। टीम द्वारा संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जुर्माना भी एक करोड़ से अधिक होगा बताया गया। एमडी ने टीम को बधाई दी है।