मथुरा। भाजपा की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने पार्टी में पनप रहे परिवारवाद और आम कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है।
अपने इस्तीफे की बात को स्वीकार करते हुए मधु शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह कुछ चीजें लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थीं, चीजें लोगों की समझ में भी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल हमारी पार्टी में परिवारवाद चलाया जा रहा है। पहले जिला सहकारी संघ डीसीएफ में अपने नजदीकी लोगों को एडजस्ट किया गया, उसके बाद जिला सहकारी बैंक डीसीबी के चुनाव में भी अपने लोगों को एडजस्ट किए जाने की तैयारी है। मधु शर्मा ने कहा कि यदि इसी तरह अपने लोगों को पदों पर एडजस्ट किया जाता रहेगा तो फिर इससे पार्टी के लिए काम करने वाले उन कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर जाएगा, जो दिन-रात पार्टी के लिए कर्मशील बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा के असली चरित्र से मेल नहीं खाता। मधु शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेजने के साथ ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत भी करा दिया है।