मथुरा। शहीद बबलू सिंह की वीर पत्नी रविता देवी ने बुधवार को पूरा दिन करवा चौथ का उपवास रखा और शाम को अपने शहीद पति की तस्वीर को देखकर करवाचौथ का व्रत खोला।
मथुरा के निवासी शहीद बबलू सिंह जी कश्मीर के नौगाम में 30 जुलाई 2016 को तब शहीद हो गए जब एलओसी की सुरक्षा करते हुए अचानक आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने अपने साथियों के साथ तुरंत पोजीशन ली और आमने सामने मुठभेड़ शुरू हुई एक आतंकवादी को मार गिराने के बाद दूसरे आतंकवादी से अपने फौजी साथी को बचाते समय वे खुद आतंकवादी के सामने आ गए 15 मीटर की दूरी से उन्हें गोली लगी परंतु अपने आप को संभालते हुए उन्होंने जवाबी फायरिंग की जिसमें वह आतंकवादी मारा गया।
गोली का ज़ख्म बहुत ज्यादा होने के कारण बबलू सिंह सर भी शहीद हो गए।
उनकी बहादुरी के लिए उन्हें भारत सरकार की तरफ से सेना मेडल से नवाजा गया।
भारत माता ने अपना एक बहादुर बेटा खोया परंतु आप तस्वीर में देख रहे हो की एक छोटे सुखी परिवार ने अपना सब कुछ खो दिया।