यमुना एक्सप्रेसवे का पत्थरबाज गिरोह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 3 बदमाश घायल

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। थाना माट ,थाना सुरीर थाना जमुनापार एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ में 07 बदमाश एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले गिरफ्तार हुए हैं। जिनमें 03 बदमाश घायल हैँ। इनके कब्जे से 04 तमंचा .315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस ,04 खोखा कारतूस तथा 03 नाजायज चाकू बरामद किये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एंव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में रविवार को सुबह करीब 3:30 बजे भोर यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर किलोमीटर संख्या 101 के अंडरपास की सर्विस रोड पर बदमाशों व थाना माट, थाना सुरीर थाना यमुनापार एवं एसओजी की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में 07 बदमाश एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले गिरफ्तार हुए जिनमें तीन बदमाश घायल हुए ,बदमाशों लुटेरों से 04 तमंचा 315 बोर 04 कारतूस जिंदा 315 बोर 04 खोखा कारतूस 315 बोर तथा तीन चाकू नाजायज बरामद हुए तथा 29 मई को

सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 89 पर हुई लूट की घटना की दो सोने की अंगूठी व ₹5000 तथा 01.06. 2023 की थाना जमुनापार की यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 107 पर हुई लूट की घटना के ₹10000 एक लैपटॉप एटीएम आधार कार्ड आदि बरामद हुए हैं । घायलो को उपचार हेतु सी एच सी माट भेजा गया विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण के नाम/पते-
1- राहुल पुत्र विशंभर निवासी सामोली थाना सुरीर मथुरा(घायल)
2- बोसू पुत्र सलीम निवासी मिडाकुर थाना मलपुरा आगरा (घायल)
3 -जल सिंह पुत्र समय सिंह निवासी सकराया थाना जैत मथुरा (घायल)
4 -लुच्चा बाज उर्फ फिरोज पुत्र बृजेश उर्फ लल्लूआ वाज निवासी समोली थाना सुरीर मथुरा
5- पुच्ची उर्फ सुलेमान पुत्र सलीम निवासी मीणाकुर थाना मलपुरा आगरा
6- अशफाक पुत्र पप्पू निवासी डेरा राया कस्बा थाना राया मथुरा
7- अजय पुत्र पप्पू निवासी डेरा कस्बा राया थाना राया मथुरा

बरामदगी-
04 तमंचा .315 बोर,
04 जिन्दा कारतूस
04 खोखा कारतूस
03 नाजायज चाकू बरामद
02 सोने की अंगूठी
एक लैपटॉप एटीएम आधार कार्ड
15,000 रुपये

Spread the love