मृत बिजली कर्मी के परिजनों को दिए पांच लाख, जांच शुरू

टॉप न्यूज़

मथुरा। अडींग में बिजली करंट से मृत संविदा कर्मी की पत्नी को बिजली विभाग ने पांच रुपये की आर्थिक सहायता दी है। एक्सईएन गोवर्धन वीरेंद्र सिंह,एसडीओ एसके वर्मा,जेई विनीत शुक्ला साथ में थे। साथ ही करंट से झुलसे दूसरे संविदा कर्मी को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने पर विचार-विमर्श हो रहा है।

चिकित्सकों से भी बातचीत की गई। गत दिवस दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस द्वारा सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में संविदा कर्मी के स्वास्थ्य का हाल जाना था और परिजनों से बातचीत की थी। विभागीय अधिकारियों को बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया गया था। आदेश के बाद विभागीय अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। इस प्रकरण में जेई एवं एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इधर चीफ इंजीनियर आगरा सिद्धार्थ मिश्रा ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है।

Spread the love