दक्षिणांचल एमडी ने हॉस्पिटल में जाना करंट से झुलसे कर्मी के स्वास्थ्य का हाल,चीफ इंजीनियर से मांगी रिपोर्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने रविवार को मथुरा हाइवे राधा वैली निकट सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में करंट से झुलसे संविदा बिजली कर्मी के स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की। बेहतर उपचार कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। साथ ही मृतक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट चीफ इंजीनियर से मांगी गई है। इस दुर्घटना पर एमडी ने दुख व्यक्त किया।


गत दिवस अडींग में करंट लगने से एक संविदा कर्मी दिनेश की मृत्यु हो गई थी। दूसरे संविदा कर्मी का उपचार हाइवे राधा वैली निकट सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चल रहा है। दुर्घटना सूचना मिलने के बाद दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ एक्सईएन प्रथम सचिन कुमार शर्मा भी थे। वार्ड में जाकर झुलसे संविदा कर्मी मुकेश के स्वास्थ्य का हाल जाना और परिजनों से बातचीत कर सांत्वना दी। कहा कि बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह दुर्घटना दुखद है। साथ ही मृतक के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां सिटी के चेयरमैन डा.गौरव भारद्वाज से भी बातचीत की और हॉस्पिटल की तारीफ की। डाक्टर गौरव ने एमडी को बताया कि अभी मरीज की हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है। पूरी चिकित्सकीय टीम उपचार में लगी है। एमडी ने एसई प्रभाकर पांडेय से भी पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह इंजीनियर रहे मौजूद
हॉस्पिटल में एक्सईएन वीरेन्द्र सिंह,एसडीओ एसके वर्मा सहित क्षेत्रीय इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अडींग बिजलीघर के एसएसओ के खिलाफ विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस नामजद की तलाश कर रही है।
यह विद्युत दुर्घटना दुखद:अमित किशोर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर आईएएस ने कहा यह विद्युत दुर्घटना दुखद है। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट चीफ इंजीनियर आगरा से मांगी गई है। संबंधित बिजलीघर के एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। इस प्रकरण में एसएसपी से बातचीत की गई है। अधीनस्थों को भी निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की दुर्घटना न हों।

Spread the love