मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोवर्धन क्षेत्र में अभियान चलाते हुए चार क्विंटल फंगल लगा खराब पेड़ा एवं मिल्क केक नष्ट कराया। टीम ने दुकानदारों से खाद्य पदार्थों के चार सेंपल भी भरे। विभाग की कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई।
मुड़िया पूर्णिमा को लेकर डीएम पुलकित खरे द्वारा निर्देश दिए जाने लगे हैं। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त डा.गौरी शंकर के निर्देशन में गोवर्धन क्षेत्र में अभियान चलाया। सूचना मिली थी कि यहां दूसरे प्रदेश से पेड़ा बनाने का सामान एकत्रित किया जा रहा है जोकि गर्मी के चलते खराब हो सकता है। इसको खपाने की तैयारी है। टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों एव गोदामों का निरीक्षण कर कार्रवाई की। खाद्य प्रतिष्ठानों में खराब मिल्क केक एवं पेड़ा मिला। बोरियों में पेड़ा बनाने का सामान भरा हुआ था। इसमें भी फंगस लगा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, मुकेश कुमार,गजराज सिंह,देवराज सिंह,अरूण आदि अधिकारियों ने खराब खाद्य पदार्थ को नष्ट कराया। इसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ लगी रही। अभियान से खाद्य विक्रेताओं में खलबली मची रही। खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए जागरूक भी किया।
मुड़िया पूर्णिमा को लेकर अभियान जारी, की अपील
मथुरा। डा. गौरीशंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन मथुरा गोवर्धन क्षेत्र में मुड़िया मेला के आयोजन में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कई गोवर्धन क्षेत्र में कई खाद्य प्रतष्ठिानों एवं गोदामों पर कार्रवाई की। टीम ने लगभग 400 किलोग्राम दूषित पेड़ा एवं मल्कि केक जिसमें फंगस लगा हुआ था को नष्ट कराया। खाद्य पदार्थों के चार सेंपल संग्रहित किए।