मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने शहर के भू माफियाओं को चेतावनी दी है
नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मथुरा वृन्दावन नगर निगम की सम्पत्तियों पर कब्जाधारीयों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि कब्जाधारी नगर निगम की सम्पत्तियों को तुरंत खाली कर दें अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सहित उनके खिलाफ अपराधिक कार्यवाही की जाएगी।