मथुरा। बल्देव से वृंदावन से जा रही ईको कार राया क्षेत्र में ककरेटिया नहर पुल के समीप किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। इससे ईको कार सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा रैफर कर दिया गया है।
बुधवार को बल्देव से पांच लोग एक ईको कार में सवार होकर वृंदावन एआरटीओ कार्यालय जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राया में ककरेटिया नहर पुल के समीप पहुंची, तभी किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। इससे कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में पांचों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार युवकों अचल पुत्र प्रेम सिंह निवासी आंगई थाना बलदेव, आकाश पुत्र ओमवीर सिंह निवासी आगई थाना बलदेव, योगेश पुत्र भूरी सिंह निवासी कस्बा दाऊजी थाना बलदेव और अंकित अग्रवाल पुत्र पवन कुमार निवासी दाऊजी कस्बा थाना बलदेव की मृत्यु हो गई, जबकि कार चालक सैंकी पुत्र शैलेंद्र कुमार निवासी आंगई थाना बलदेव की हालत गंभीर थी। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि गंभीर घायल सैंकी को उपचार के लिए आगरा रैफर कर दिया। इस हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडेय मौके पर पहुंच गए और सीएमओ डा. मुकुंद बंसल से हादसे के बाद लाए हुए लोगों के उपचार और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।