मथुरा। मथुरा में 200 बेड के नए हॉस्पिटल का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बीच संतों द्वारा किया गया। हाईवे पर राधा वैली कॉलोनी के निकट सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस 200 बेड के नए हॉस्पिटल ( सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस)का सभी ने भ्रमण भी किया।
शुभारंभ वृंदावन के संत विजय कौशल महाराज, जगदगुरू पीपाद्वाराचार्य बलराम देवाचार्य महाराज, स्वामी गोविन्दा नंद तीर्थ महाराज, गोवर्धन के सियारामदास महाराज,आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी, जगदगुरू श्री नाभा पीठाधीश्वर सुतीक्ष्णदास महाराज के सानिध्य में हुआ। पूजा अर्चना के बीच दीप प्रज्जवलन किया गया। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा,विधायक मेघश्याम सिंह, नगर निगम के नवागत मेयर विनोद अग्रवाल,नेशनल चेम्बर के राजेश बजाज,राजेन्द्र अग्रवाल हाथी वाला एस के शर्मा आदि द्वारा हॉस्पिटल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं।
एसएसपी शैलेश पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचे। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि यह हॉस्पिटल मथुरा के लिए बड़ी उपलब्धि है। सभी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। सिटी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डा.गौरव भारद्वाज द्वारा नए हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी। डा.गौरव का भी अतिथियों ने बुके देकर स्वागत किया।
-सीएमओ को सेवाओं की दी जानकारी
सीएमओ डा.एके वर्मा,कंट्रोल रूम प्रभारी डा.भूदेव सिंह,डा.चित्रेश,डा.आलोक कुमार आदि ने भी हॉस्पिटल का भ्रमण कर और उपलब्ध कराए जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली।
पूरा हॉस्पिटल सीसीटीवी कैमरों से लैस,सेवाओं का एलईडी पर किया डिस्प्ले
अतिथियों को बताया गया कि हॉस्पिटल सीसीटीवी कैमरों से लैस है और कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम है। नए वातानूकूलित हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। इससे मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह प्रकल्प शल्य चिकित्सा ,अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणालियों एवं सतत् चिकित्सा कार्यक्रमों के संदर्भ में मील का पत्थर साबित होगा।
यहां मॉडूलर ओटी, आधुनिक इमरजेंसी, एडवांस क्रिटिकल केयर यूनिट, हार्ट यूनिट,नेफ्रोलॉजी यूनिट, डायलिसिस यूनिट, आधुनिक लैब, एमआरआई, सीटी,डिजिटल एक्सरे,अल्ट्रासाउंड के अलावा पांच सुपर स्पेशलिटी एवं 12 स्पेशलिटी के चिकित्सक 24 घंटे सेवाएं देंगे।
–यह रहे मौजूद
शुभारंभ के मौके पर पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी थोक दवा विक्रेता आशीष चतुर्वेदी,कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा, उद्योगपति प्रमोद कसेरे,श्याम सिंघल,डा.बीबी गर्ग,डा.राजीव अग्रवाल,डा.लता अग्रवाल, डा.अशोक अग्रवाल, डा.अनिल अग्रवाल, डा.अंशुल अग्रवाल, डा.राजीव मित्तल,सतीश गौतम, डा.ललित वाष्र्णेय, पंकज शर्उमा डॉ पंकज शर्मा, डा पिंपल नीरव अग्रवाल, युवा व्यापारी अंकित बंसल ,प्रवीन कालरा के अलावा अन्य वरिष्ठ,जनप्रतिनिधि,उद्योगपति,अधिवक्ता,सीए,कारोबारी,सामाजिक संस्था के पदाधिकारी,विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के संचालक-प्रतिनिधि बिल्डर सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। आने वाले अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल प्रशासन की टीम ने किया।