मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने हाईवे क्षेत्र में देवीपुरा वाटर पार्क कालोनी में 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कालोनी ध्वस्त की।
वाद संख्या-168/2020-21 मथुरा वृन्दावन प्राधिकरण बनाम सुरेश अग्रवाल बाजना रोड देवी पुरा वाटर पार्क कॉलोनी मथुरा में लगभग 3000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी एवं कमरे का निर्माण कर लिए जाने पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश दिनांक 10.12.2021 के क्रम में दिनांक 29.01.2021 एवं 17.08.2021 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी। परन्तु विकासकर्ता द्वारा स्थल पर पुनः विकास कार्य/निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा बुधवार को थाना हाईवे की चौकी आजमाबाद इंस्पेक्टर, पुलिस बल प्राधिकरण अधिशासी अभियन्ता कौशलेंद्र चौधरी, अवर अभियन्ता दिनेश कुमार, बदन सिंह, सुनील राजोरिया, अनिल सिंघल एवं प्राधिकरण स्टाफ तथा प्रवर्तन सचलदस्ते द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। ध्वस्तीकरण कार्यबाही में सड़क, दुकानों की दीवार, प्लाट बाउंडरी, मकान को तोड़ा गया तथा बिल्डर को हिदायत दी गयी कि कॉलोनी का मानचित्र स्वीकृत होने के बाद ही निर्माण कार्य किया जाए।