मथुरा। विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए बिजली विभाग के एसई देहात ने निलंबित कर दिया है। इंजीनियर को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा। इधर कुछ कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही बताते हैं।
विकास खंड बलदेव के क्षेत्र में बरौली बिजलीघर पर तैनात जेई अजीत पंडित को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आगरा से आई एंटी करप्शन की टीम ने रंगे-हाथों पकड़ा था। बिजली कनेक्शन कार्य के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत अमन कुमार निवासी ग्राम सराह सालवाहन बलदेव ने विजिलेंस से की थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विजिलेंस ने जेई को जेल भेजा दिया है। इधर शासन के नियमानुसार 48 घंटे के भीतर देहात मंडल के अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने रिश्वत के आरोप में पकड़े गए जूनियर इंजीनियर को निलम्बित कर दिया है। बताया गया कि विभागीय इंजीनियर एवं कर्मचारी इस घटना के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी कर रहे हैं। वहीं कार्य के नाम पर पैसे के लेनदेन अभी रुका नहीं है। किसी न किसी माध्यम से कार्य के नाम पैसा लिया जा रहा है।