श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू होंगे कांग्रेस से मेयर पद पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित, राजकुमार रावत निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे

टॉप न्यूज़

मथुरा। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को लेकर चल रहे घमासान के बाद श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने श्याम सुंदर उपाध्याय और राजकुमार रावत के पक्ष को सुनकर निर्णय दिया। राजकुमार रावत ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
बसपा छोड़ कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने बतौर मेयर प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू ने भी कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर सभी को चौंका दिया था। सोमवार को श्याम सुंदर उपाध्याय ने एक बार फिर से बी फार्म के साथ अपना पर्चा दाखिल किया तो कांग्रेस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य ने बिट्टू के दावे को गलत बताते हुए राजकुमार रावत को पार्टी प्रत्याशी बताते हुए पत्र जारी कर दिए। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को श्यामसुंदर उपाध्याय ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और फिर से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी ठोक दी। एक ही पार्टी से दो अलग अलग दावेदारों को लेकर मंगलवार को रिटर्निंग आफीसर एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने दोनों का पक्ष सुना। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जिस उम्मीदवार द्वारा सबसे पहले अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा, वही उम्मीदवार उस दल द्वारा खड़ा किया गया उम्मीदवार माना जाएगा। शेष सभी उम्मीदवार उस दल द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार नहीं माने जाएंगे।

Spread the love