मथुरा। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी राजकुमार रावत के समानांतर मथुरा-वृंदावन नगरनिगम के मेयर पद के लिए नामांकन और बी फार्म जमा करने वाले पूर्व पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर उपाध्याय को प्रदेश कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने जारी किए नोटिस में कहा है कि पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजकुमार रावत के विरुद्ध फर्जीवाड़ा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन करना श्यामसुंदर उपाध्याय की अनुशासनहीनता है। उनको यह बताना होगा कि उनको बी फार्म कहां से मिला। साथ ही बताएं कि पार्टी सिंबल उनको कहां से मिला।
श्यामसुंदर उपाध्याय को चेतावनी दी गई है कि वह तत्काल अपना नामांकन वापस लें, अन्यथा उनको पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।