उप्र भाजपा ने जारी की सूची
मथुरा। उप्र भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में जिले की 13 निकायों में अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कोसी से पत्रकार धर्मवीर अग्रवाल को पहली बार नगरपालिका अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि कुछ निकायों में पूर्व प्रत्याशियों को रिपीट किया गया है।
निकाय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
कोसी- धर्मवीर अग्रवाल
छाता- मीनू चौधरी
नंदगांव- लज्जा देवी
चौमुहां- बिहारीलाल
राया- राकेश शर्मा
बाजना- गिरीशचंद
बल्देव- मेरुकांत पांडेय
महावन- सुनीता देवी
गोकुल- संजय दीक्षित
गोवर्धन- चंचल
सौंख- योगेश लंबरदार
राधाकुंड- रामफल
बरसाना- रामवती
फरह- शालिग्राम बटिया