मथुरा। कांस्टीट्यूशनल क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित दासना नेशनल डेंटल कांफ्रेंस में नेशनल हेल्थ एक्सीलेंसी अवार्ड प्रदान किए गए। डा. जयपाल सिंह तरकर को ” सर्वश्रेष्ठ ऑर्थोडॉन्टिक सर्जन इन नॉर्थ यू पी आगरा क्षेत्र” अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड इंडिया टीवी एडीटर एवं चीफ रजत शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । इस अवार्ड का चयन पूरे भारतवर्ष में 3425 डॉक्टर्स के मध्य “बेस्ट क्लिनिकल केसेस” के आधार पर किया गया है, जहां डॉ जयपाल सिंह द्वारा अपने चुनौतीपूर्ण मरीजो का इलाज से पूर्व और पश्चात का डाटा प्रस्तुत किया गया। डॉ जयपाल जी को दूसरा अवार्ड डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के एक्जीक्यूटिव मेंबर डॉ विवेक कुमार द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली (उतर) के बी जे पी सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित रहे। डॉ जयपाल सिंह के डी डेंटल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वह मथुरा रिफाइनरी हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर परामर्श करते हैं एवं जे पी डेंटल एंड मेडिकल हेल्थ सेंटर, नरसीपुरम, आर टी ओ रोड मथुरा के ओनर हैं। डॉ जयपाल सिंह को 2017 में भी “सर्वश्रेष्ठ प्रॉमिसिंग ऑर्थोडॉन्टिक सर्जन इन यूपी अवार्ड” से सम्मानित किया गया था। डॉ जयपाल सिंह तरकर ने ये अवार्ड प्राप्त कर मथुरा क्षेत्र को फ़िर से गौरवान्वित कर दिया। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है।