मथुरा। बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। चोरी के सबसे अधिक मामले दरेसी क्षेत्र के हैं। बिजली चोरी के मामले में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।
कृष्णानगर बिजलीघर से निकलने वाले फीडर दरेसी पर लाइन लॉस करीब 50 प्रतिशत है। विभाग को लगातार बिजली चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थीं। एक्सईएन विपिन कुमार द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए। प्लानिंग की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार तड़के एसडीओ रमेश सोनी,एसडीओ मसानी विकास शर्मा,एसडीओ गोविन्दपुर सुखवीर सिंह,जेई प्रतीक गुप्ता,जेई अशोक यादव सहित करीब आधा सैकड़ा बिजली कर्मियों ने दरेसी क्षेत्र में अभियान चलाया। विजिलेंस को भी बुलाया गया था। यहां 40 लोग बिजली चोरी करते मिले। मीटर से अतिरिक्त केबिल लगी मिलीं। कुछ लोगों ने केबिलों को हटाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। टीम ने फोटोग्राफी की। तड़के हुई कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। बिजली चोरी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
एसडीओ दतिया एसके वर्मा के निर्देशन में जेई ध्रुव साहू ने विजिलेंस टीम के साथ जिखनगांव में कार्रवाई की। यहां नौ जगह बिजली चोरी पकड़ी। वृंदावन पागलबाबा क्षेत्र में एसडीओ संदीप वाष्र्णेय,जेई संजय यादव ने टीम के साथ चेकिंग करते हुए पांच जगह बिजली चोरी पकड़ी। इधर चौमुहां में एसई देहात प्रभाकर पांडेय ने निरीक्षण कर टीमों के कार्य चेक किए। एक्सईएन प्रथम सचिन कुमार शर्मा ने भी निर्देश दिए कि चेकिंग कर कार्रवाई करें। प्रगति से एसई शहरी मनोज कुमार को भी अवगत कराया गया है।