मथुरा। शहर की हाईराइज़ बिल्डिंगों अशोका सिटी, अशोका टावर व राधा वैली आदि में पंखे, पलंग आदि हिलने की घटनाओं के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। मथुरा शहर के अलावा सौंख क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अशोका सिटी के कावेरी टावर के पांचवें तल पर रहने वाले एसके टण्डन एवं उनकी बेटी तूलिका टण्डन ने बताया कि हमारे यहां तो सीलिंग फैन व बेड भी अच्छी तरह हिलते महसूस हो रहे थे. इसलिए हम तुरंत सीढ़ियों से नीचे उतर आए। डैंपियर नगर स्थित अशोका टावर के रहने वाले संजय हरियाणा ने बताया कि भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
उन्होंने बताया कि हमने करीब 10.25 बजे दो बार भूकंप के झटके महसूस किए। अचानक भूकंप महसूस होते देख लोग बिल्डिंग से बाहर सड़क पर आ गए।
काफी देर तक सोसायटी कारिडोर में बिताने के बाद ही दुबारा झटके न आने के लिए आश्वस्त होने के बाद ही फ्लैट पर वापस गए।