मथुरा। बैंक कर्मियों के एकमात्र प्रतिनिधि संगठन आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय संघ यू पी बैंक इम्प्लाइज यूनियन से सम्बद्ध पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन यूपी द्वारा प्रांत स्तरीय द्वितीय युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन भरतपुर गेट स्थित अग्रवाल अतिथि गृह के सभागार में हुआ। इसमें संगठन में युवाओं एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने, बैंकिंग, खाताधारकों को बेहतर सेवाएं देने पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत यूनियन के पुरोधाओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर की गई। अतिथियों का स्वागत मथुरा के मंत्री जगमोहन शर्मा एवं अन्य के द्वारा किया गया। एआईबीईए उपाध्यक्ष, यूपीबीईयू एवं पीएनबी एसए के महामंत्री एमएम राय ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं का योगदान एवं उनकी भागीदारी आवश्यक है। बैंकिंग सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी। दिल्ली राज्य यूनियन महामंत्री समीर सरकार,यूपीबीईयू प्रांतीय अध्यक्ष एस के संगतानी, प्रांतीय संगठन मंत्री अंकित गर्ग ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को आगे लाया जाए। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। एकजुटता पर जोर दिया।
पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय सहायक महामंत्री जगमोहन शर्मा ने कहा कि पुराने सीनियर लीडरों का अनुभवों का फायदा उठाते हुए युवाओं को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए। यह यूनियन एवं बैंकिंग सेक्टर के लाभकारी है।
यूपीबीईयू के युवा सहायक महामंत्री अंकुर द्विवेदी ने युवाओं से आग्रह किया कि सेवाशर्तों व वेतनमान सम्बन्धी द्विपक्षीय समझौतों की जानकारी से ही हम अपनी रक्षा और संगठन को मजबूत कर सकते हैं। युवा महिला सह महामंत्री स्वाति सिंह ने महिला कार्मिकों के विधिक अधिकारों पर चर्चा की। बामन जी चतुर्वेदी ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन लखनऊ से आए ललित श्रीवास्तव ने किया।
बैंक यूनियन की प्रशंसा
हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की प्राचार्या अंजू ने प्राचीन काल से आज तक समाज परिवार निर्माण में महिलाओं की भूमिका रेखांकित करते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा पर वैधानिक दृष्टिकोण रख बैंक यूनियन की प्रशंसा की।
इन्होंने व्यक्त किए अपने विचार
सम्मेलन में राजीव जैन सहारनपुर, बी के शर्मा अलीगढ़, नीलिमा भार्गव मथुरा, राकेश पाण्डेय लखनऊ, शिप्रा श्रीवास्तव रायबरेली,अंतरा अरोड़ा अलीगढ़, शिव कुमारी बुलंदशहर, अनिकेत निगम लखनऊ आशुतोष शर्मा मुरादाबाद, उत्कर्ष सिंह गाजियाबाद, जुगल किशोर अग्रवाल, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
अतिथियों को दिए स्मृति चिंह
सम्मेलन में पीएनबी एस ए मथुरा इकाई अध्यक्ष साथी जितेन्द्र शर्मा, मनवीर सिंह दिनेश कुमार, अर्जुन कुमार, वंदना, नगीना, प्रमिला,राजेश यादव आदि ने अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट किए।