मथुरा । शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला जिसमे वित्त एवम् लेखाधिकारी की कुछ शिकायतों को प्रकाश में लेकर आया गया।
अवगत कराया कि A O किस प्रकार भ्रम की स्थिति पैदा करके शिक्षकों को परेशान करने का कार्य करते है, साथ ही अवगत कराया गया कि इस प्रकार के कुत्सित प्रयास को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
साथ , अवकाश तालिका 2023 में में छठ पूजा , स्थानीय त्योहार गोपाष्टमी , एवम् राधाष्टमी की छुट्टी सम्मिलित करने का आग्रह किया गया ।
साथ ही होली अवकाश को एक दिन और करने का आग्रह किया , जिस पीआर डीआईओएस सर ने जिलाधिकारी से अनुमति लेने की सस्तुति का आश्वाशन दिया ।
साथ ही वित्त एवम् लेखाधिकारी से वार्ता करने का आश्वाशन दिया और शशांक शर्मा प्रकारण को शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया गया
प्रतिनिधि मंडल में , संजय पचौरी , अनिल सिंह छौंकर , वीरेंद्र उपाध्याय , आनंद शर्मा , डा शिवाजी सिंह , प्रमोद चतुर्वेदी , भरत सिंह , प्रियंका आदि लोग उपस्थित थे